दो नए कोरोना संदिग्ध मिले, अमेरिका से लौटी एक महिला को एयर पोर्ट से एमडीएम अस्पताल भेजा

शहर में बुधवार को एक साथ सात कोरोना संदिग्ध रोगी मिलने से एक बार हड़कंप मच गया। इनमें से पांच अमेरिकी नागरिकों को प्रारंभिक जांच के पश्चात होटल भेज दिया गया। वहीं अमेरिका से लौटी एक महिला सहित दो जनों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जोधपुर में अब तक 27 कोरोना संदिग्ध मरीज पाए गए है और इनमें से 25 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो की रिपोर्ट आना शेष है। 



जोधपुर एयर पोर्ट पर आज एक 62 वर्षीय महिला में कोरोना के समान लक्षण पाए जाने पर तुरंत एमडीएम अस्पताल भेज दिया गया। वहां उसकी जांच की जा रही है। इस महिला में खांसी, बुखार व जुकाम के लक्षण पाए गए थे। यह महिला 2 मार्च को अमेरिका से लौटी थी और आज मुंबई से जोधपुर आई थी। इसी तरह एमडीएम अस्पताल में एक अन्य कोरोना संदिग्ध युवक को भर्ती कर जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं शहर में घूमने आए अमेरिका के पांच पर्यटकों को होटल संचालक ने जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। ये सभी पूर्णतया स्वस्थ पाए गए। ऐसे में इन्हें वापस लौटा दिया गया।