घायल पति की सहायता के लिए मिन्नतें करती रहीं पत्नी, लोगों ने नहीं की मदद, एसडीएम ने पहुंचाया अस्पताल

दांतराई कस्बे के जीरावल रोड पर बाइक के सामने अचानक बंदर आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में बाइक स्लीप हो गई और उस पर सवार दंपती नीचे गिर गए। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गंभीर रुप से घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा और उसकी पत्नी वहां मौजूद लोगों से उसे अस्पताल पहुंचाने की मिन्नतें करती रही, लेकिन भीड़ में मौजूद किसी ने भी मानवता नहीं दिखाई। लोग उसकी मदद करने के बजाए उसका वीडियो बनाते रहे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एसडीएम गोविंद सिंह ने घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।


हेलमेट से बची जान 


हादसे के दौरान चंपतलाल ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी जान तो बच गई। हालांकि बाइक से गिरने के बाद हेलमेट उसके सिर से निकल जाने से मुंह पर चोट लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को आबूरोड ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया। यहां से भी उसे परिजन उच्च उपचार के लिए गुजरात के मेहसाणा ले गए, जहां उसका उपचार जारी है। युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है।