समीपवर्ती गुड़ा गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी के चलते दंपती ने कुएं में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि इनकी शादी दस माह पहले ही हुई थी। गुड़ा निवासी सुरेश कुमार सोमवार सुबह अपने पिता को धानेरा की बस में बैठाकर घर गया। सोमवार को पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी के बाद सुरेश कुमार ने कुएं में छलांग लगा ली। यह देखकर बाद में पत्नी भी कुएं में कूद गई। इससे दाेनाें की माैत हाे गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया गया। मामले की जांच कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सिणधरी कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक गुड़ा गांव निवासी सुरेश कुमार (25) पुत्र मानाराम की शादी दस महीने पहले ही पास ही के देवड़ा गांव की रहने वाली माफा कंवर के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था और किसी तरह का विवाद भी नहीं था। सोमवार को दोनों में आपसी कहासुनी हो गई। दोनो के बीच मामूली बात ने इतना तुल पकड़ लिया कि सुरेश कुमार ने कुछ दूर स्थित सूखे कुएं में कूदकर जान दे दी। पति को कुएं में छलांग लगाते देखकर उसके पीछे-पीछे उसकी पत्नी माफा कंवर भी कुएं में कूद गई। इससे दोनो की मौत हो गई। सूचना पर वृताधिकारी सुभाषचंद्र खोजा व थानाधिकारी दाऊद खां मय टीम मौके पर पहुंचे और दोनों के शव का राजकीय चिकित्सालय सिवाना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।